कांग्रेस जिलाध्यक्ष की दो टूक चुनाव प्रेक्षक से कहा कार्यवाही करें सत्ता के दबाव में नहीं आए

0
126

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पंचायत चुनाव मे दापोरा के सरपंच के प्रत्याशी का नामांकन शपथ पत्र और जाति प्रमाण पत्र नहीं होने से खारिज कर दिया गया बाद में सत्ता के दबाव में प्रशासनिक अधिकारियों ने पुनःरक्षण के नाम पर फार्म वापस लेकर दस्तावेज यह कहकर लगा दिए जाति प्रमाण पत्र शपथ पत्र दूसरी फाइल में लगा हूं ना बताया बुधवार को इस मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने आ गई कॉन्ग्रेस ने प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा दबाव में काम करने तथा भाजपा पर सत्ता के दुरुपयोग के आरोप लगाए मामला चुनाव परक्षक अशोक कुमार व्यास तक पहुंचा जहां कॉन्ग्रेस के जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी ने शिकायत की के जब जाति प्रमाण पत्र और शपथ पत्र के अभाव में फार्म स्कूटनी में खारिज कर दिया गया तो पुंरीक्षण के नाम से वह वापस लेकर जाती प्रमाण पत्र शपथ पत्र कहां से आ गए इस पर एस डी एम चौहान के हवाले से या बात सामने आई की प्रत्याशी के जाति प्रमाण पत्र शपथ पत्र गुम होकर अन्य फाइल में लगने की बात के बाद अफसर स्वयं शक के दायरे में हैं की उन्होंने इस स्थिति से पहले क्यों अवगत नहीं कराया भाजपा समर्थित दापोरा सरपंच पद के प्रत्याशी नामांकन मामले से भाजपा और कांग्रेसमें जमकर विरोध सामने आया कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने चुनाव प्रेक्षक को स्पष्ट कहा कि अफसर सत्ता के दबाव में हैं भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है यदि हमारी शिकायत पर कार्यवाही नहीं की गई तो यह माना जाएगा कि प्रेक्षक भी सत्ता के दबाव में हैं इस पर अपर कलेक्टर सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि आप शिकायत करें अक्षप् नहीं लगाएं इस पूरे मामले पर कांग्रेस के अधिवक्ता कोरावाला ने कानूनी स्थिति साफ करते हुए बताया कि आवश्यक दस्तावेज के अभाव में फॉर्म रिजेक्ट होना उचित है पर भाजपा जिस प्रकार की दबाव की राजनीति कर रही है वह गलत है यहां जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी का कहना है कि भाजपा चुनाव हार रही है इसलिए बौखलाहट में ऐसे काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here