सत्ता के खुमार में चूर प्रतिनिधि सांसद की गरिमा को ठेस पहुंचा नियमों की उड़ा रहे धज्जियां

0
148

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता जहां नियम कायदे की जिया उड़ा रहे हैं वही उन्हें उपहार में मिले पदों की गरिमा और सांसद के विश्वास को ठेस पहुंचा रहे हैं राजनीतिक तौर पर शासकीय विभागों में सांसद विधायक प्रतिनिधि नियुक्त करने की परंपरा के चलते सांसद व अन्य जनप्रतिनिधि अपने कार्यकर्ताओं को सम्मान देने और अपने से जुड़े होने के चलते उन्हें विभागों में अपना प्रतिनिधि बनाकर इसलिए भेजे जाते हैं कि उस विभाग की समस्याओं से सांसद को प्रत्यक्ष रुप से अवगत कराया जाए लेकिन यही प्रतिनिधि अपने ही नेता के विश्वास को ठेस पहुंचा कर नियमों की धज्जियां उड़ाते देखे गए हैं यहां हम बात कर रहे हैं शाहपुर नगर परिषद की जहां सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने अपने विश्वास पात्र सुधीर महाजन को नगर परिषद शाहपुर में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है लेकिन सुधीर महाजन ने सांसद के इस उपहार पद को खंडवा सांसद प्रतिनिधि समझ अपने चार पहिया वाहन पर बड़े अक्षरों में सांसद प्रतिनिधि खंडवा लोकसभा लिखवा कर जहां सांसद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है वही नियमों की धज्जियां उड़ाई है उनके इस कृत पर जब उनसे बात की गई तो उन्होंने अपनी इस गलती को स्वीकार करते हुए सुधारने का आश्वासन तो दिया परंतु बड़ी बात है कि गलती सुधार के कोई प्रयास नहीं किए उनके चार पहिया वाहन पर अब भी सांसद प्रतिनिधि खंडवा लोकसभा लिखा हुआ है जिस पर एक बार फिर सिद्ध होता है कि नेता सत्ता के खुमार में चूर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here