बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) कक्षा 12वीं के रिजल्ट के आते ही विद्यार्थियों में कहीं खुशी तो कहीं निराशा देखने को मिली फिलहाल सरकारी स्कूल की 3 छात्राओं ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर परिवार और स्कूल का नाम रोशन किया है, कक्षा बारहवीं कक्षा दसवीं का रिजल्ट शुक्रवार को जैसे ही घोषित हुआ तो साइबर कैफे पर सन्नाटे रहे लेकिन बच्चों ने अपने मोबाइल पर अपना रिजल्ट देखा तो कई स्कूल के टीचर भी बच्चों की लिस्ट देखने के लिए ललाईत दिखाई दिए ऐसे में सरकारी स्कूल के बच्चों ने अपनी मेहनत के दम पर कामयाबी का लोहा मनवाया है शहर की सावित्रीबाई फुले कन्या शाला की तीन छात्राओं ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर नाम रोशन किया है जिसमें हिमांशी किशोर प्रजापति निवासी प्रतापपुरा जिसने कक्षा 12वीं आट्र्स में 91.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं और उसका सपना है कि वह सिविल परीक्षा देकर समाज की महिलाओं के लिए कुछ करना चाहती है तो वही करुणा योगेश अटकलें ने कक्षा 12वीं में होम साइंस में प्रथम स्थान प्राप्त कर 375 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं इसी के साथ स्कूल की छात्रा सालेहा बानो पिता महमूद बैग निवासी बुधवारा ने कक्षा 12वीं में 375 अंक प्राप्त कर जीत का परचम लहराया है छात्राओं की कामयाबी से स्कूल और उनका परिवार काफी खुश है। तीनों ही छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय स्वंय की महनत टीर्चस का भरपूर योगदान और प्राचार्य का मार्गदर्शन होना बताया है। वहीं उन्होने अपने इच्छाऐं भी जाहिर करते हुए कहा कि वह सिविल सेवा में आकर समाज सेवा करना चाहती है तो कोई डाक्टर बनना चाहती है। वर्ष 2022 के हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा की परिणाम दो वर्ष बाद छात्रो की महनत के बल पर देखने को मिले वर्ष 2020 और 2021 में राज्य सरकार के द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में पुल्यांकन पद्धति के आधार पर परीक्षा परिणाम दिए गए थे इस के चलते इस बार छात्र और छात्राओं में परीक्षा परिणामो को लेकर उत्साह देखा गया है।