जल की बूंद-बूंद का संचय वर्तमान समय की मांग-पूर्व मंत्री श्रीमती  चिटनिस

0
57

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनिस बुरहानपुर जिले के भिन्न-भिन्न गांवों का दौरा कर जल संरक्षण एवं संवर्धन के प्रयासों एवं कार्यांे को गति देने के लिए लगातार प्रयासरत और प्रयत्नशील है। उन्होंने ने ग्राम पिपरी एवं ग्राम गोराड़ा सहित शाहपुर क्षेत्र का दौरा कर ‘‘जल शक्ति से जल जीवन‘‘ जल अभिषेक अभियान अंतर्गत अमृत सरोवरों के तहत भूमिगत जलस्तर में वृद्धि एवं जल संरक्षण हेतु निर्माणाधीन जल संग्रहण संरचनाओं एवं प्रगतिरत कार्यांे का अवलोकन किया। इस दौरान उन के साथ जिला पंचायत सदस्य गुलचंद्रसिंह बर्ने, वीरेन्द्र तिवारी, विनोद चौधरी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संबंधित विभाग के अधिकारियों, जल समिति ‘‘पानी परिवार‘‘ के पदाधिकारी, सदस्य व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री चिटनिस को बुरहानपुर के शाहपुर अमरावती नदी पर स्थित डेम में अत्याधिक गाद भराव होने तथा डेम क्षतिग्रस्त होने की जानकारी किसानों द्वारा प्राप्त हुई थी। जिस पर चिटनिस ने तुरंत मौका स्थल का निरीक्षण कर शीघ्रता-शीघ्र डेम से गाद निकालने तथा डेम की मरम्मत किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। बुरहानपुर जिले में वृहद स्वरूप की गुणवत्तापूर्ण और उपयोगी जल संग्रहण संरचनाओं अमृत सरोवरों के निर्माण कार्यांे को भी देखा। जल संग्रहण संरचनाओं-अमृत सरोवरों का निर्माण मनरेगा के साथ-साथ जनभागीदारी से भी किया जा रहा है। साथ ही जल भंडारण क्षमता सृजित हाूेने पर लाभ प्राप्त करने वाले किसानों-ग्रामीणों का योगदान भी लिया जा रहा है। पूर्व मंत्री चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर क्षेत्र में जल स्तर निरंतर घटते हुए लगभग 1100 से 1200 फिट नीचे पहुंच गया है, जो बड़ी चिंता का विषय बनकर सामने आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here