नगर निगम ठेकेदार का आत्मदाह का प्रयास बिल लगाने के नाम पर कर्मचारियों ने मांगे दो लाख

0
66

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर निगम की खस्ताहाली और भ्रष्टाचार चर्म पर है ऐसा ही एक मामले में नगर निगम के ठेकेदार सुमरे मेहरोलिया ने तंग आकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच आत्मदाह करने का प्रयास किया मामले की खबर लगते ही लालबाग थाना प्रभारी ए.पी. सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और ठेकेदार को कस्टडी में लेकर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह सोलंकी के समक्ष पेश किया। यहां ठेकेदार ने बताया कि उनके काम के एवज़ में नगर निगम से लगभग 8 लाख का भुगतान प्राप्त करना है पर निगम के अधिकारी और विभाग के जिम्मेदार टालमटोल कर 3 साल से भुगतान नहीं कर रहे हैं तथा बिल निकालने के एवज दो लाख रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है जिससे वाह तंग आकर या कदम उठाया है। मामले को संज्ञान में लेकर अपर कलेक्टर सोलंकी ने ठेकेदार सुमरे मेहलोरिया को भरोसा दिलाया कि वह स्वयं इस मामले को अपने संज्ञान में लेकर भुगतान कराएंगे। नगर निगम के ठेकेदार के द्वारा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर आत्मदाह की खबर सुन नगर निगम प्रशासन में हड़कंप मच गया वही या खबर सुन शिवसेना के संभाग प्रमुख आशीष शर्मा भी कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी प्राप्त की नगर निगम की खस्ता हाली के चलते जहां ठेकेदारों सहित अन्य की देनदारियों का भार बढ़ता जा रहा है वहीं अनेक मामलों में भ्रष्टाचार की बू भी साफ नजर आ रही है बावजूद इसके नगर निगम प्रशासन सफाई सर्वेक्षण के मामले में लाखों रुपए पानी की तरह बहा रहा है जिसमें भ्रष्टाचार होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here