भाजपाइयो की कठपुतली बना प्रशासन….रघुवंशी

0
132

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिला कांग्रेस के निवृत्तमान अध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी के नेतृत्व में मंगलवार को कांग्रेस जनो ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ओर उनसे मांग की है कि भाजपाइयो द्वारा प्रतिदिन रैलियां, जुलूस निकाल कर कोविड कानून का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है जबकि प्रशासन उनपर कार्यवाही के बजाय आम जनता से वसूली में लगा है,जनता को मास्क के लिए परेशान किया जा रहा है,उनसे दुर्व्यवहार किया जा रहा है,किन्तु भाजपाइयो को सैकड़ो, हजारो लोग इखट्टा करने की अनुमति दे रखी है।श्री अजयसिंह रघुवंशी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कोविड के नियमो की गाइड लाइन तय कर जिला प्रशासन को इसके पालन हेतु नियुक्त किया है किंतु जिले में देखने मे आ रहा है कि प्रायः इन नियमो को भाजपा के जिम्मेदार पदाधिकारीओ द्वारा आये दिन तोड़ा जा रहा है,खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है,और ताज्जुब की बात है कि प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्यवाही तक नही की जा रही है,जबकि आम जनता के खिलाफ छोटी छोटी बातों को लेकर उन पर अत्याचार जारी है।
विगत दिनों भाजपा द्वारा कमल टॉकीज पर विशाल मशाल जुलूस निकाल कर नियमो का उल्लंघन किया गया,दूसरे दिन बजरंग दल द्वारा हजारो की संख्या में एकत्रित होकर प्रदेश की सरकार के नियमो को ताक पर रखा गया,इसी प्रकार सोमवार 10 जनवरी को जिला भाजपा द्वारा बाबासाहब की प्रतिमा पर मानव श्रृंखला बना कर फिर नियमो से खिलवाड़ किया गया,समझ मे ये नही आ रहा कि आम आदमी पर सख्ती बरतने वाले प्रशासन के अधिकारी इतने नियम तोड़ने की अनुमति दे कैसे रहे है,। मजाक बना रखा है कानून का ,जनता करे तो देश मे खतरा ओर भाजपाई करे तो क्या..? प्रदेश के सबसे बड़े मेले मोती माता के मेले कि अनुमति के लिए भी जंहा प्रशासन के सामने मांगना पढ़ रहा है,वही गुरु गोविंदसिंह जी के प्रकाश उत्सव पर पालकी को अनुमति नही दी गई।
ओर दूसरी तरफ ये भाजपाई पीएम,सीएम के आदेश की धज्जियां उड़ा कर खुले आम कानून का मखोल बना रहे है,जबकि ऐसा लग रहा है कि केवल धार्मिक आयोजनों से ही कोरोना फैलने वाला है ,राजनीतिक आयोजन से नही..? श्री रघुवंशी ने कहा कि जिला प्रशासन भाजपाइयो के हाथ की कठपुतली ना बनते हुए सभी से समान व्यवहार करें और इन समस्त नियम तोड़ने वालों पर तत्काल कोविड के नियमो का उल्लंघन करने की कार्यवाही करे। अन्यथा कांग्रेस सड़क पर आ कर इससे बड़ा आंदोलन करेगी।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष किशोर महाजन ,अकील ओलिया,अमर यादव,सरिता राजेश भगत व् अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here