तीसरी लहर कि जिले में दस्तक दो पॉजिटिव मरीज आए सामने

0
63

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था कि जनवरी 2022 में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर सामने आएगी इसी के चलते देश प्रदेश के साथ बुरहानपुर में भी दो कोविड-19 मामले सामने आए हैं स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी में बताया गया है कि 31 दिसंबर 2021 को बॉर्डर पर लिए गए सैंपल में एक व्यक्ति जलगांव निवासी की आरटी पीसीआर रिपोर्ट कोविड-19 आई है जबकि दूसरा व्यक्ति 38 वर्षीय लालबाग निवासी है जिस की हिस्ट्री मुक्ताईनगर की यात्रा करना बताया गया है उक्त लाल बाग निवासी व्यक्ति को अपने घर में ही आइसोलेट किया गया है दूसरा जलगांव निवासी जलगांव में हॉस्पिटल आईज है जिसकी सूचना जलगांव स्वास्थ विभाग को विधिवत दे दी गई है बुरहानपुर जिले में संक्रमण के 2 मामले सामने आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग और अधिक अलर्ट होकर जांच अभियान में तेजी लाने और संक्रमण को लेकर सावधानियों जिसमें मास्क दो गज दूरी और सैनिटाइजेशन पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही पाए गए दोनों पॉजिटिव में वेरिएंट की जांच में जुट गया है स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि अभी जो 2 मामले सामने आए हैं वह कोविड-19 के हैं इनमें कौन सा वैरीअंट है इसके लिए जीनोम सिक्वेंस सर्विलेंस जांच इंदौर भेजकर कराई जा रही है जिसकी रिपोर्ट सप्ताह भर बाद मिलने पर वेरिएंट का पता चल सकेगा ज्ञात हो कि कोरोनावायरस शहर में बढ़ता जा रहा है लापरवाही अब और अधिक भारी पढ़ सकती है अब ऐसे में आवश्यक है कि मास्क और 2 गज दूरी के सिद्धांत पर कड़ाई से अमल और आवश्यक इसलिए भी हो गया है कि जो लोग अपने को वैक्सीनेटेड होना बताकर बेफिक्र हैं जबकि जो 2 मामले सामने आए हैं वह वैक्सीनेटेड हैं ऐसे में जरूरी है कोविड-19 को लेकर जिला कलेक्टर के द्वारा समय-समय पर चेतावनी तो जारी की गई लेकिन उनके अधीनस्थों के द्वारा जमीनी स्तर पर कार्य नहीं करने का परिणाम है कि संक्रमण के दो मामले शहर में सामने आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here