बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) इंदौर परिमंडल के खंडवा बुरहानपुर मंडल का बुरहानपुर बडा केन्द्र है जहां मुख्य डाकघर में हजारो खाता धारक आरडी पीएलआई सेविंग व शासन की अन्य योजनाओं के खाता धारक है, लेकिन मुख्य डाक घर बुरहानपुर में कोई योगय पोस्ट मास्टर वर्षो से यहां पदस्थ नही होने से सारी व्यवस्थाऐं आव्यवस्थ है। यहां आऐ दिन नेट कनेक्टीविटी को लेकर समसैया बनी होने से आऐ दिन डाक उपभोक्ता परेशान होते देखे गए है। वर्तमान में पिछले पांच दिनो से कनेक्टीविटी नही होने से पूरा काम काज ठप है, उस पर यहां पदस्थ अधिकारीयों और कर्मचारीयों का व्यवहार भी ठीक नही होने से समस्या और अधिक गंभीर बनी हुई है। नेट कनेक्टीविटी नही होने से जहां आरडी पीएलआई सेविंग व शासन की अन्य योजनाओं का काम बुरी तरहां प्रभावित है वहीं पार्सल रजिस्ट्री व अन्य आर्टिकल की डिलेवरी में भी परेशानी का सामना करना पड रहा है। डाक उपभोक्ताओं को उनकी रजिस्ट्री व अन्य दस्तावेज समय पर डिलेवर नही किए जा रहे है, इस पूरे मामले को लेकर जहां आम उपभोक्ता शिकायत कर रहा है वहीं डाक घर से एजेंट भी अपनी शिकायत लेकर परेशान है, इन हालात को देखते हुए इस वार्ड की पूर्व पार्षद सरीता राजेश भगत ने पूरे मामले की शिकायत पोस्ट मास्टर जनरल भोपाल, इंदौर को करने के साथ कलेक्टर बुरहानपुर से भी कि है, उन्होने कहा है कि शहर के मुख्य डाक घर में नेट की कनेक्टीविटी को लेकर समस्या आऐ दिन बनी रहती है जिस से डाक उपभोक्ताओं को अपने पोस्ट ऑफिस के कार्य को कराने में दिक्कतों का सामना करना पडता है, साथ ही यह भी बताया गया है कि लंबे समय से शहर के मुख्य पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर का पद रिक्त है प्रभारी पोस्ट मास्टर से काम चलाया जा रहा है उन्होने मांग की है कि यहां पोस्ट विभाग शीघ्र ही किसी अनुभवी पोस्ट मास्टर की नियुक्ति करे ताकि यहां के डाक उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान होकर काम काज सुचारू रूप से चल सके।