बुरहानपुर (अकील ए आजाद) पेड़ों की कटाई को लेकर कड़े प्रतिबंध है बावजूद इसके पुराना अस्पताल का भवन पुनर्नवी करण योजना के तहत निजी हाथों को बेच दिया गया है जहां अब शॉपिंग मॉल का निर्माण होना है इस अस्पताल परिसर में दर्जनों हरे भरे जीवित हालत में हो कर पर्यावरण की सुरक्षा कर रहे हैं परंतु ठेकेदार द्वारा इन पेड़ों पर बेरहमी के सात आरी चलाकर कटाई की जा रही है जिस पर किसी जिम्मेदार का कोई ध्यान नहीं है जन सुविधा या आवश्यक होने पर नियम अनुसार पेड़ कटाई की अनुमति इस शर्त पर दी जाती है कि उक्त पेड़ के बदले दूसरा पेड़ लगाएगा तथा उसकी देखभाल कर बड़ा करेगा परंतु यहां पेड़ कटाई के इन कायदे कानून को ताक में रखकर परिसर में लगे दर्जनों हरे भरे पेड़ काट दिए गए हैं जहां ठेकेदार पर कोई कार्यवाही के लिए जिम्मेदार सामने नहीं आए हैं जन आवश्यकता को दृष्टि गत रखते हुए यदि जवान पेड़ों को ठेकेदार द्वारा काटा गया है तो इसके एवज इतने ही पेड़ ठेकेदार कहां लगाएगा उन्हें परवान करेगा इसका कुछ पता नहीं ठेकेदार अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर इन्हें काट रहा है जिनमें नीम पीपल सुपारी व अन्य छोटे-बड़े अन्य प्रजाति के पेड़ हैं शासन प्रशासन पर्यावरण को लेकर एक और पौधा लगाने की मुहिम चलाता है वहीं दूसरी ओर इस प्रकार कटने वाले पेड़ों की कटाई को रोकने के बजाय तमाशा देख रहा है जिस पर जिम्मेदारों को आगे आकर कार्यवाही करना चाहिए।