मेडिकल युनिर्वसिटी की घोर लापरवाही से छात्रों का भविष्य अधर में

0
51

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जबलपुर मेडिकल युनिर्वसिटी में घोर लापरवाही के चलते छात्र छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। इस को लेकर बुरहानपुर के डेन्टल और यूनानी मेडिकल कॉलेज के छात्रो द्वारा एक ज्ञापन जिला कलेक्टर के नाम सम्बोधित देकर युनिर्वसिटी से रिजल्ट जल्द घोषित कराने की मांग की गई है। वर्ष 2015 से बुरहानपुर यूनानी मेडिकल कॉलेज को जबलपुर मेडिकल युनिर्वसिटी से जोडे जाने के बाद से वर्ष 2016-17 की प्रथम वर्ष की परीक्षा आयेाजित कराई गई थी जिस में अनेक छात्रों के परिक्षा परिणाम आज दिन तक घोषित नही किए जाने तथा एटीकेटी की परीक्षाओं के 2018-19 के परिणाम भी अब तक घोषित नही होने के साथ वर्तमान में ली गई परीक्षाओं के परिणाम भी युनिर्वसिटी के द्वारा घोषित नही किए गए है जिस से छात्र और पालक परेशान है। छात्रो ने कलेक्टर से मांग की है कि उनके परिक्षा परिणाम शीघ्र घोषित कराऐ ताकि छात्र अगली परीक्षा में भाग ले सके। ज्ञात हो कि जबलपुर मेडिकल युनिर्वसिटी में परीक्षा आयोजित कराने वाली ठेका कंपनी ने परीक्षा परिणामो को लेकर भारी अनियमित्ताऐं की है जिस को लेकर कुछ मामले न्यायालय में विचारधीन है इसी के चलते परीक्षा परिणाम घोषित नही हुए है, साथ ही मेडिकल युनिर्वसिटी में अस्थाई स्टाफ के होने से भी कार्य प्रभावित है। जिस से छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। इस पूरे मामले पर युनिर्वसिटी से जुडे छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग तथा अन्य अधिकारीयों को इस ओर ध्यान देकर छात्रों की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here