महाराष्ट्र महामंडल कर्मचारीयों की हडताल अवैध टेक्सीयों का हो रहा संचालन

0
79

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पडोसी राज्य महाराष्ट्र में एसटी सेवा की हडताल को लगभग एक महा से अधिक का समय बीत चुका है जिस के चलते मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के नगरो तक केवल प्रदेश की निजी बसो का संचालन हो रहा है। यातायात के दबाव के चलते महाराष्ट्र के अमरावती, मलकापुर, भुसावल, जलगांव अमलनेर, औरंगाबाद व अन्य शहरो को जाने वाले यात्रीयों को अनेको दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। जिस के चलते इस मार्ग पर अवेध रूप से बस टेक्सी बिना परमिट फर्राटे से दौड रहे है। जिस पर आरटीओ विभाग का कोई ध्यान नही होने के साथ मिली भगत से अनफिट टेक्सीयां इस मार्ग पर दौड रही है। जिस से र्दुघटनाओं का अंदेशा बना हुआ है। जहां एक ओर निजी टेक्सी ऑपरेटर महाराष्ट्र के मार्गो पर बिना परमिट टेक्सीयों का संचालन फुटकर सवारीयों के ढोहने के लिए कर रहे है। वहीं यात्रीयों से अतिरिक्त किराया रोड खराब होने के नाम पर वसूला जा रहा है। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर और भुसावल जलगांव र्शिडी मालेगांव औरंगबाद के बीच 20 से अधिक महाराष्ट्र महामंडल की बसों का संचालन होता है। जिस से प्रतिदिन हजारो यात्री यात्रा करते है, इन बसों के बंद होने से जहां निजी बस संचालक बिना परमिट महाराष्ट्र मार्ग पर बसों का संचालन कर रहे है वहीं अवैध रूप से टेक्सीयों का भी संचालन किया जा रहा है, परंतु आरटीओ विभाग के द्वारा इन अवैध रूप से बसों और टेक्सीयों के संचालन पर कोई कार्यवाही नही की गई है जिस से प्रतीत होता है कि निजी बस ऑपरेटर और टेक्सी संचालको के बीच मिली भगत है, इसी के चलते आरटीओ विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here