हाईकोर्ट के आदेश पर गार्डन की भूमि पर बने सामुदायक भवन को तोडने की कार्यवाही हुई आरंभ

0
151

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) वर्ष 2011 में इन्द्रा कालोनी स्थित गार्डन की भूमि पर तत्कालीन महापौर के द्वारा सामुदायक भवन का निर्माण कराया गया था जिस पर क्षेत्र की समाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस नेत्री प्रीति सिंह राठौर के द्वारा आपत्ति दर्ज कराते हुए इस मामले को याचिका के माध्यम से हाईकोर्ट के समक्ष रख यह गौहार लगाई गई थी के गार्डन भूमि पर सामुदायक भवन अनुचित है, यहां क्षेत्र के बच्चों बुर्जुगो की चहल कदमी के लिए ही सुरक्षित रखा जाऐ। 10 वर्ष से अधिक कानूनी लडाई के बाद सितंबर 2021 में उच्च न्यायालय जबलपुर ने उक्त मामले में फैसला देते हुए गार्डन की आरक्षित भूमि पर बने सामुदायक भवन को तोड कर वहां गार्डन विकसित करने के आदेश देते हुए जिला कलेक्टर और निगम आयुक्त को हिदायत जारी की के 2 माह में भवन तोडकर वहां गार्डन विकसित किया जाऐ। कोर्ट के आदेश के परिपालन में सामुदायक भवन को तोडने की कार्यवाही नगर निगम के द्वारा की जा रही है। जिस पर याचिकाकर्ता समाज सेवी एंव कांग्रेस नेत्री प्रीति सिंह राठौर ने हाईकोर्ट और जिला प्रशासन का आभार जताते हुए कहा है कि उनकी 10 वर्षो की कानूनी लढाई रंग लाई और अब गार्डन की भूमि पर गार्डन विकसित होगा। उन्होने यह भी बताया कि न्याय के इतिहास में यह फैसला एक नजीर बनकर सामने आया है जो अब नजीर के रूप में अन्य मामलों में सामने आऐगा। अब कोई भी कॉलोनी में गार्डन के लिए आरक्षित की गई भूमि का दूसरे रूप में इस्तेमाल नही कर पाऐगा और कालोनी के रहवासीयों को शुद्ध वातावरण के लिए गार्डन उपलब्ध होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here