बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर निगम बस स्टैंड पर पसरे अतिक्रमण पर मुहिम चलाकर कार्यवाही करता है परंतु बस स्टैंड की दीवार से सट कर बनी दुकानों के सामने सड़क को गैरेज बनाकर अतिक्रमण करने वाले मैकेनिक दुकानदारों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही करता है जबकि इन मैकेनिको के द्वारा दो पहिया वाहन सुधारने का कार्य बीच सड़क पर किया जाता है जिस से यहां आए दिन जाम की स्थिति बनती है पोस्ट ऑफिस अंबेडकर चौराहा से होकर बस स्टैंड के पूरे पहुंच मार्ग पर दर्जनों दुकानें हैं तथा इन दुकानों के सामने सड़क पर वाहन सुधारने का कार्य किए जाने से रास्ता बाधित होकर जाम की स्थिति बनती है परंतु यहां नगर निगम और यातायात विभाग का कोई ध्यान नहीं है दोनों ही विभाग संयुक्त रूप से इकबाल चौक सुभाष चौक गांधी चौक पर तो मार्ग पर खड़े हाथ ठेले वालों को हटाने की कार्यवाही करता है परंतु इस मार्ग पर नगर निगम और यातायात विभाग क्यों मेहरबान है इससे पूर्व भी इस और नगर निगम और ट्रैफिक विभाग का ध्यान आकर्षित कराया गया लेकिन कार्यवाही शून्य है वही नेहरू चौक से अंबेडकर चौक के बीच ही दर्जनों ठेले सड़क किनारे खड़े होने से शाम के समय यहां भी जाम की स्थिति बनती है यहां भी दोनों ही विभाग मौन है क्या नगर निगम आयुक्त और ट्रैफिक सूबेदार इस और ध्यान देकर कार्यवाही कर आवागवन बहाल करेंगे।