रमजान पर्व के चलते वार्ड में चलाया विशेष सफाई अभियान

0
78

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पवित्र माह रमजान के आरंभ होने से वार्ड पार्षद अहफाज मुज्जु मीर के द्वारा वार्ड में साफ सफाई व्यवस्था पर ध्यान देते हुए वार्ड से होकर गुजरने वाले राजपुरा नाले तथा उसके आसपास जमा होने वाली गंदगी को ध्यान में रखकर एक दिवसीय विशेष सफाई अभियान चलाकर जहां राजपुरा नाले की तल से सफाई का कार्य विशेष सफाई टीम के द्वारा कराया गया तो इस नाले में मिलने वाली अन्य नालियों की भी सफाई कराई गई। राजपुरा नाले के दोनों और जमा कचरे के ढेर और अन्य गंदगी को साफ कराया गया। रमजान पर्व के चलते मस्जिदों पर नमाज के लिए होने वाली भीड़ को ध्यान में रखकर वार्ड स्थित सभी मस्जिदों के निकट भी विशेष सफाई कराई गई ताकि नमाजियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो एक दिवसीय इस सफाई अभियान में सफाई कर्मचारी सेक्टर सुपरवाइजर पूरे समय पार्षद के साथ रहकर सफाई कार्य को कराया तथा नाले से निकलने वाले मलबे को भी तुरंत हाथ गाड़ी के माध्यम से उठवा कर बीडीटी पाउडर का छिड़काव भी कराया गया इसके साथ ही राजपुरा वार्ड स्थित दरगाहों के आसपास भी विशेष सफाई कराई गई ज्ञात हो कि रमजान पर्व के चलते मस्जिदों में नमाजियों का अधिक आवागवन होने के चलते भी यहां सफाई व्यवस्था बनाए रखना आवश्यक हो गया है, इसी को लेकर पार्षद के द्वारा यह विशेष महिम चलाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here