बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सायबर क्राईम पर नागरिकों को जागरूक करने के लिए पुलिस बाजार में पैदल घूमकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है, पुलिस जवानों और अधिकारीयों के पैदल घूमने पर उन्हें बाजार की समस्याओं का भी सामना करना पड रहा है, बाजार क्ष्ेात्र में मुख्य मार्गो के दोनों ओर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की अवैध पार्किंग मार्ग को जाम कर रही है, पार्किंग उचित व्यवस्था हो इस के भी उपाय खोजने के बजाए केवल ट्रेफिक माह में केवल हेलमेट सीट बैल्ट लगाने की नसीहत देकर माह की औपचारिक्ता को पूरा करने लगी है, जब कि पुलिस की पैदल पेट्रोलिंग में इस बात का बखूबी अंदाजा हो रहा है कि आम नागरिक शहर की यातायात व्यवस्था से कितना प्रताडित है। कमल चौक गांधी चौक कुंदल होटल नगर पालिका मार्ग फव्वारा चौक पर मार्ग के दोनों ओर वाहनों के खडे होने से सुबह शाम दोपहर जाम की स्थिति बन रही है, परंतु सूबेदार है कि इस ओर ध्यान नही दे रहे है, होटल और दुकानों के सामने खडे दो पहिया वाहनों पर कार्यवाही दुकानदार और होटल संचालक पर चालान बनाकर कार्यवाही करना चाहिए परंतु विभाग ऐसा नही कर रहा है, जिस से होटल संचालक और पूरी केन्द्र मालिक इस ओर ध्यान नही दे रहे है, शहर की बिगडी यातायात व्यवस्था से आम नागरिक परेशान होकर जिम्मेदारों को कोस रहा है।