बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) राजस्थान की ओर से आने वाली गर्म हवाओं ने अचानक तापमान को बढ़ा दिया है मार्च माह में ही पारा 40 डिग्री को पार कर चुका है जिसके चलते लोग विचलित हो उठे हैं बढ़ते तापमान से बचने के लिए शीतल पेय पदार्थ का सहारा लेकर गर्मी से बचने का प्रयास कर रहे हैं जिसके चलते शीतल पेय पदार्थ की बिक्री में उछाल आ गया है तेज धूप के चलते मार्गों पर सन्नाटा छाने लगा है वहीं सार्वजनिक प्याऊ की कमी भी खलने लगी है नगर निगम और सामाजिक संगठनों की ओर से प्याऊ चालू नहीं हो सके हैं वही स्थाई प्याऊ पर भी ठंडा पानी नहीं होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बुरहानपुर शहर निमाड़ का पठार वाला क्षेत्र है जहां अन्य शहरों के मुकाबले ज्यादा ही गर्मी होती है परंतु यहां गर्मी मई में देखने को मिलती है परंतु प्राकृतिक बदलते तेवर ने मार्च माह में ही पारा 40 को पार कर गया है सूर्य देवता के तीखे तेवर लोगों को बेचैन कर रहे हैं प्राकृतिक बदलते मिजाज के चलते कभी बादल तो कभी तेज धूप लोगों के लिए राहत और परेशानी का सबब बनी हुई है जिसका लोगों की सेहत पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है गर्मी से होने वाली सर्दी बुखार के मरीज भी सामने आने लगे हैं इसके साथ ही तेज धूप के चलते चश्म ए आशुब के मामले भी सामने आ रहे हैं जिसमें आंखों के लाल होकर दर्द की शिकायत हो रही है इसको लेकर नेत्र विशेषज्ञ से बदलते मौसम का कारण बताकर सर ढक कर रखने की सलाह दे रहे हैं बदलते मौसम में मई-जून की गर्मी का एहसास मार्च में ही करा दिया है।