ताप्ती सेवा समिति की पहल हेलमेट पहनने वालों को गुलाब का फूल, देकर किया स्वागत 

0
24

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर की सबसे अग्रणी संस्था ताप्ती सेवा समिति ने शनवारा चौराहा पर दो पहिया वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया। सड़क सुरक्षित सप्ताह के अंतर्गत समिति सदस्यों ने नाटक और झांकी के माध्यम से हेलमेट का महत्व बताया। हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाने वाले लोगों को गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत करते हुए आभार माना। समिति अध्यक्ष श्रीमती सरिता राजेश भगत ने यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों पर चिंता जताते हुए कहा कि यह दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन चलाते समय व्यक्ति को अपने परिवार को ध्यान में रखकर वाहन चलाना चाहिए। गतिविधि के तहत समिति ने एक ठेले पर व्हिल चेयर और दूसरी ओर हेलमेट रखा। शनवारा चौराहा से आने-जाने वाले दो पहिया वाहन सवार लोगों को रोका उन्हें विकल्प के रुप में व्हिल चेयर और हेलमेट में से एक चुनने को कहा। जिसमें सभी ने हेलमेट को चुना। जिसके बाद सदस्यों ने उन्हें हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। संस्था ने एक महिला को हेलमेट पहनकर स्कूट चलाने पर साड़ी उपहार में दी। हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले मंजू बरडे, ज्योति तायड़े, अमोल हनुमते को गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया गया इस अवसर पर तापती सेवा समिति अध्यक्ष श्रीमती सरिता राजेश भगत, संरक्षक राजू खेड़कर, सचिव धर्मेंद्र सोनी, उपाध्यक्ष अत्ताउल्लाह खान, मंसूर सेवक, मोहन दलाल, हेमंत एरंडोलवाले, देवदास राठौर, विजय राठौड़, अजय अयरे, अजय राठौर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here