बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) मौसम की सबसे सर्द रातें कड़कडाती ठंड लेकिन स्थानीय निकाय की ओर से अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं होने से देर रात रेलवे और बस से यात्रा कर शहर पहुंचने वाले यात्रियों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है शहर से लगे ग्रामीण अंचलों में पहुंचने के लिए देर रात कोई सुविधा नहीं होने से रेलवे और बस से आने वाले यात्रियों को कड़कडाती ठंड में बस स्टैंड पर घंटों इंतजार करना होता है ऐसे में यदि नगर निगम इन यात्रियों के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था करें तो राहत होगी इस मामले को लेकर राजपुरा वार्ड पार्षद एहफ़ाज़ मुजजुमीर के द्वारा फिर एक बार नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर ध्यान आकर्षित कराया गया है कि मौसम की कड कडाती ठंड पड़ रही है जिसके चलते रेलवे और बस से देर रात शहर पहुंचने वाले यात्री ठंड से परेशान होते देखे गए हैं इसी प्रकार बाजार क्षेत्र में भी चुनिंदा स्थानों पर अलाव जलाना आवश्यक है इसके चलते नगर निगम यदि रेलवे स्टेशन बस स्टैंड और बाजार के मुख्य स्थान पर अलाव जलाने की व्यवस्था करे तो ठंड से बचने में मदद मिलेगी!