बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) वर्ष के समाप्त होते होते फिर एक बार पुलिस को ग्राम पचौरी में अवैध हथियारों के निर्माण का बड़ा जखीरा पकड़ने में सफलता मिली है यहां पकड़े गए अवैध हस्त निर्मित 8 पिस्टल के साथ आधे अधूरे निर्मित पिस्टल मैगजीन व अन्य सामग्री जिसका मूल्य लगभग 20 लख रुपए से अधिक होना बताया गया है यह बड़ा जखीरा बरामद हुआ है यहां मजे की बात तो यह है कि पुलिस को मुखबिर से अवैध हथियारों के निर्माण और हथियारों की तस्करी की सूचना तो मिलती है आरोपी भी पकड़े जाते हैं परंतु यहां अवैध कारोबार पर पुलिस दशकों बाद भी बंद नहीं करा कर ग्राम पचौरी को अवैध हथियार निर्माण से मुक्त नहीं करा पाई है जो आश्चर्य की बात है मंगलवार को भी पुलिस ने यहां दबिश में विधि विरुद्ध बालक सहित दो आरोपियों प्यार सिंग और हरविंदर को हथियारों के अवैध निर्माण करते रंगे हाथों पकड़ा है जो पूर्व में भी अवैध हथियारों के निर्माण में आरोपी है दशकों से सिकलिगर समाज इस अवैध धंधे में लगा है पुलिस सब कुछ जानती है फिर भी यहां अवैध कारोबार फल फूल रहा है आखिर ऐसा क्यों यह एक बड़ा सवाल है जिसका जवाब पुलिस के पास नहीं है ग्राम पचौरी के कारण जिले का नाम अवैध हथियारों के निर्माण की सूची में आता है लेकिन पुलिस सब जानते हुए भी इस पर रोक लगाने में नाकाम है ऐसा क्यों,,,,,,,,?