बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) दिसंबर माह के शुरू होते ही सर्दी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं रात का पारा 10 डिग्री तक पहुंच चुका है जब कि दिन में भी सर्द हवाओं के चलने से 26 डिग्री का तापमान आका गया हैए मौसम में अचानक आए परिवर्तन से आमजन जीवन प्रभावित हुआ है सुबह कोहरे के बीच कपकपाती ठंड मौसम का एहसास करा रही हैए सुबह को पढऩे वाली ठंड स्कूल जाने वाले बच्चों को प्रभावित कर रही है जिसके चलते हकिमिया स्कूल सहित कुछ अन्य स्कूलों में समय परिवर्तन किया गया है जबकि शासकीय स्कूल अभी भी अपने पुराने समय 7.30 पर लग रहे हैं। स्कूल समय में परिवर्तन के लिए वार्ड पार्षद अहफ़ाज मुज्जु मीर ने जिला शिक्षा अधिकारी सहित कलेक्टर को पत्र लिखकर इस और ध्यान आकर्षित करते हुए मांग की है कि सर्दी और शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए जिले भर की शासकीय और अशासकीय स्कूलों में प्रात: कालीन कक्षाओं के समय में परिवर्तन कर 7.30 के स्थान पर 8.30 बजे करने की मांग की है उनका कहना है कि शहर सहित ग्रामीण अंचलों में सुबह सर्दी अधिक होने से बच्चों की सेहत पर इसका बुरा असर पड़ रहा है इसके साथ ही उन्होंने निगम प्रशासन से यह उम्मीद की है कि रात्रि में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर अलाव जलाने की व्यवस्था करें तथा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर खुले में रहने वाले बुजुर्गों और वृद्ध जनों को रैन बसेरा तक पहुंचाने की व्यवस्था कर ठंड से उनकी सुरक्षा करें।