बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर की सड़कों पर सरपट दौडऩे वाले अवैध ऑटो चालन पर विभाग सख्त हुआ है बिना परमिट और दस्तावेज के ऑटो चालन की बढ़ती शिकायतों के बीच विभाग के जिम्मेदार मैदानी कार्रवाई के लिए रोड पर है जिससे इन ऑटो संचालकों के सर पर बन आई है। इस क्रम में सूबेदार अपनी टीम के साथ रोड पर उतरकर बिना परमिट और बिना आवश्यक दस्तावेज के रोड पर दौडऩे वाले ऑटो को पकड़ उन पर चालानी कार्रवाई की जा रही है तथा ऑटो भी जप्त किए गए हैं विभाग अवैध अनफिट और बिना दस्तावेज के चलने वाले ऑटो पर चालान की कार्यवाही की जा रही है परंतु शहर में यह भी देखा गया है की नाबालिक बच्चे शहर की सड़कों पर सरपट ऑटो दौड़ा रहे हैं पर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। शहर से उपनगर लालबाग बहादरपुर उतावली और निंबोला का मामला हो या फिर शाहपुर इच्छापुर आदि का यहां बिना परमिट अनफिट वाहन ओवर लोडिंग के साथ दौड़ रहे हैं तो सूबेदार शहर के भीतर चलने वाले ऑटो संचालन में उलझा हुआ है जबकि शाहपुर इच्छापुर तथा रावेर मार्ग पर बिना परमिट अनफिट वाहन दौड़ लगाकर यात्रियों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं यहां जिम्मेदारों का कोई ध्यान नहीं सूबेदार और उनकी टीम को चाहिए कि इस ओर भी ध्यान देकर कार्रवाई करें।