उड़न दस्ता प्रभारी पहुंचे पुष्पक बस स्टैंड चालक परिचालक को दी समझाइश

0
43

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पुष्पक बस स्टैंड पर सायरन बजाते आरटीओ विभाग की गाड़ियों के प्रवेश से ऐसा लगा जैसे कोई बड़ी वारदात हुई है विभाग की गाड़ियों का काफिला चार राउंड हाईवे के लगाने के बाद जब रुक तो ऐसा लगा कोई आतंकी घटना की सूचना मिली है, बड़े ड्रामाई अंदाज में उड़न दस्ता प्रभारी और सहायक आरटीओ गाड़ियों से बाहर आए वहां खड़ी बसों का मुआयना किया और फिर दो राउंड सायरन बजाते बस स्टैंड के लगाए जिस से पूरे बस स्टैंड पर हड़कप मच गया अवैध ऑटो बस सब रफू चक्कर हो गए बाद में सहायक आरटीओ और उड़न दस्ता प्रभारी ने बस स्टैंड पर उपस्थित चालक और परिचालको को समझाइए दी के गाड़ी के दस्तावेज मुकम्मल रखें तथा गाड़ियों की गति सीमा के भीतर चलाएं इतना कहकर गाड़ियों का काफिला रवाना हो गया यह सब देख वहां मौजूद वाहन चालक परिचालक और यात्री भौचक्के रह गए की ऐसी कौन सी बड़ी घटना घटित हो गई जो इस प्रकार हड़कंप मचा है। शनिवार प्रात लगभग 11 बजे की इस घटना के बाद सूत्रों से पता करने पर मालूम हुआ कि कलेक्टर और परिवहन विभाग को बस स्टैंड से अवैध रूप से बसों के संचालन अवैध ऑटो के संचालन की शिकायतें प्राप्त हो रही है जिस के चलते परिवहन विभाग के आदेश पर यहां अवैध और बिना परमिट तथा परमिट का दुरुपयोग कर चलने वाली बसों के संचालन पर तथा अवैध रूप से चलने वाले ऑटो के खिलाफ कार्यवाही करना था परंतु इस सब को छोड़ उड़न दस्ता प्रभारी और उनके सहायक आरटीओ बस स्टैंड पर ड्रामा कर चालक परिचालक को समझाइश देकर चलते बने दरअसल बुरहानपुर के पुष्पक बस स्टैंड से अवैध बसों का संचालन धड़ल्ले से होकर शहर भर में अवैध बिना परमिट ऑटो संचालित होकर यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं, इन शिकायतों की जांच के आदेश के संबंध में प्रभारी उड़न दस्ता बस स्टैंड पर नाटक नौटंकी कर चलते बने दरअसल उनकी मिली भगत का ही नतीजा है जो यह शिकायतें विभाग में ऊपर तक पहुंच रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here