बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) 9 दिनों तक माता रानी की आराधना के बाद शनिवार प्रातः से प्रतिमा विसर्जन का चल समारोह आरंभ हुआ जो दोपहर तक जारी रहा। शहर में 200 से अधिक स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं पंडालों में स्थापित की गई थी जहां उपासना और आराधना के साथ गरीबों की घूम रही शनिवार प्रातः से माता रानी की प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू हुआ इस के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई थी राजघाट और हतनुर पुल से प्रतिमाएं विसर्जित की गई जहां नगर निगम की ओर से आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाई गई थी। यातायात विभाग ने चल समारोह के लिए मार्ग निर्धारित किए गए थे प्रातः से शुरू हुआ सिलसिला दोपहर बाद तक चला इस के बाद शाम 6 बजे रेणुका माता स्थित दशहरा मैदान तथा उपनगर लालबाग स्थित दशहरा मैदान में रावण दहन कर दशहरा पर्व मनाया गया चल समारोह और दशहरा पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।