पुष्पक बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय अतिक्रमण की चपेट में

0
114

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) अंतर प्रांतीय राजमार्ग पर स्थित पुष्पक बस स्टैंड जहां प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों से भी यहां यात्री बसें पहुंचती है जिसे लगभग दस हज़ार से अधिक यात्रियों का आवा गवन होता है लेकिन प्रदेश में दूसरा स्थान रखने वाला विशाल बस स्टैंड का यात्री प्रतीक्षालय दुकानदारों के द्वारा किए गए अतिक्रमण की चपेट में है यहां जिम्मेदार आवश्यक सुविधाएं तो नहीं दे पा रहे वही परिसर को अतिक्रमण से मुक्त भी नहीं कर पा रहे हैं यात्री प्रतीक्षालय में स्थित निगम की दुकानों के मालिकों के द्वारा सामान बाहर रखकर यात्रियों के विश्राम और प्याऊ पर भी कब्जा कर रखा है इस बस स्टैंड पर प्रतिदिन दो हज़ार से अधिक छोटी बड़ी गाड़ियों का आवा गवन होता है जिस से लगभग दस हज़ार यात्री यहां पहुंचते हैं पर उन्हें विश्राम के लिए पर्याप्त स्थान नहीं मिलता जिससे वह परेशान होते देखे गए हैं नगर निगम इसके रखरखाव प्रकाश और सफाई की जिम्मेदारी उठता है लेकिन यहां 24 घंटे में मात्र एक बार कर्मचारी सफाई करते देखे गए हैं साफ सफाई पेयजल के अभाव में विशाल परिसर गंदगी से पटा होने के साथ अतिक्रमण की चपेट में है सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कई बार सवाल उठे हैं यात्रियों के साथ लूटपाट और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले भी सामने आए लेकिन थोड़ी सी हलचल फिर सब टायं टाय फिश नगर निगम यहां दुकानदारों सहित हाथ ठेला व्यवसाययों से शुल्क वसूल करता है लेकिन व्यवस्थाओं और जिम्मेदारी निभाने से पीछे है जिस पर जिम्मेदारों को ध्यान देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here