स्कूल में पहुंच कर यातायात विभाग ने नियमों की दी जानकारी

0
148

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी हो इसके लिए सूबेदार नागवेंद्र सिंह ने कादरिया स्कूल पहुंचकर वहां छात्र-छात्राओं को एक शॉर्ट फिल्म दिखाकर जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया अपने रूटीन वर्क में विभाग इस प्रकार की कार्यशाला स्कूलों में आयोजित तो करता है इस से बच्चे जागरुक भी होते हैं परंतु जागरूकता की बात की जाए तो विभाग इसमें बहुत उदासीन है विभाग की उदासीनता के चलते शहर की यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है, मुख्य मार्गो पर वाहन पार्किंग पर रोक लगाने और कार्यवाही करने में पिछड़ा है जिसके चलते शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई है प्रतिबंधित समय में शहर के भीतर बड़े वाहनों का प्रवेश आम बात हो गई है स्कूली वाहनों के शहर में प्रवेश पर केवल बात की जाती है काम नहीं होता, शहर में अवैध रूप से चलने वाले छोटे बड़े वाहनों पर विभाग का कोई अंकुश नहीं है। शहर के पुष्पक बस स्टैंड से बिना परमिट और कंडम बसों का संचालन ओवरलोडिंग के साथ बदस्तुर जारी है जहां सूबेदार कार्रवाई करने में पूरी तरह नाकाम है, शहर के मुख्य मार्गो से लेकर छोटे रास्तों पर दुकानदारों का अतिक्रमण कायम है इतना सब कुछ होने के बीच स्कूली छात्र-छात्राओं को नियम का पाठ पढ़ाना कितना उचित है सूबेदार इस और भी ध्यान दें तो शहर की यातायात व्यवस्था भी सुंदर होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here