बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) रेलवे ट्रेक पर आमतौर पर अधिकृत रूप से सर्दी के मौसम और अन्य विशेष कारणों से रेलवे ट्रैक मैन और पाईंस मेन के द्वारा उस समय उपयोग किए जाते हैं जब आकस्मिक रूप से ट्रेन चालक को कोई विशेष सूचना देने के लिए ट्रेन को रोका जाना है तब ट्रैकमैन पटरी पर डेटोनेटर अर्थात पटाखा फोड़ कर ड्राइवर को सचेत करता है लेकिन 18 सितंबर को खंडवा भुसावल रेलवे ट्रैक के सागफाटा पर डेटोनेटर मिलने से रेलवे में खलबली मची हुई है तथा आरपीएफ सहित देश की विभिन्न जांच एजेंसीयो ने इसे गंभीरता से लिया है जिस के संबंध में मध्य रेलवे के भुसावल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी के द्वारा वीडियो संदेश जारी कर मामले का खुलासा करते हुए 18 सितंबर की घटना बताई है 18 सितंबर की घटना का खुलासा 22 सितंबर को किया गया आरपीएफ ने इस पूरे मामले को क्यों तुरंत संज्ञान में लेकर खुलासा नहीं करना घटना के कवरेज से मीडिया को दूर रखना समझ से परे मालूम होता है यह डेटोनेटर वहां कैसे पहुंचे और पटरियों के निकट क्यु लगाए गए इसका खुलासा ट्रैक मैन और पाईंस मेन ही कर सकते हैं यदि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा यह रेलवे ट्रैक पर लगाए गए तो ट्रैक मैन ने ट्रैक की जांच करते समय इसकी सूचना उच्चस्तर पर क्यों नहीं दी मामला अब विभिन्न जांच एजेंसी के हाथ है जो मामले की तह तक पहुंच कर दोषियों और उनके इरादों को बेनकाब करेगी।