बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) छोटे.मोटे झगड़े विवादों को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों का बुरा वक्त शुरू हो गया है। बुरहानपुर पुलिस अब ऐसे तत्वों पर सख़्ती से लगाम लगाएगी। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। जिसके तहत थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र के ऐसे आपराधिक तत्वों को चिन्हित करने को कहा गया है जिनके ऊपर साम्प्रदायिक विवाद करने का एक भी प्रकरण पंजीबद्ध हो और उनकी अब भी लगातार साम्प्रदायिक गतिविधियों में लिप्त होने की सूचनाएं मिल रही है। ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर थाने की गुंडा सूची में शामिल किया जाएगा। यह गुंडे साम्प्रदायिक गुण्डे कहलाएंगे। पुलिस अधीक्षक के इस आदेश के बाद सभी थाना प्रभारियों ने ऐसे तत्वों को चिन्हित करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। शहरी थानों में कोतवाली व शिकारपुरा पुलिस द्वारा ऐसे लगभग 10 से 15 अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गुण्डा फ ाइल तैयार करने की कार्यवाही की जा रही है।