बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले की प्रमुख नदी ताप्ती सोमवार को बिना बरसात अचानक उफान पर आ गई जब कि शहरवासी झमाझम बारिश के इंतजार में ही मौसम विभाग की ओर से बारिश को येलो अलर्ट भी जारी किया गया है बादल छाए हुए हैं लेकिन बारिश के नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ रही है इसी बीच सोमवार को जिले की प्रमुख ताप्ती नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से एनडीआरफ टीम राजघाट सहित अन्य घाटों पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है नदी के सभी घाटों को खाली करा कर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं तथा ताप्ती नदी से सटी निचली बस्तियों में ध्वनि विस्तारक यंत्र से मुनादी कराकर लोगों को अलर्ट जारी कर दिया है तथा जो बस्तियां नदी तट से बिल्कुल सटी है उन्हें खाली करने को कहा गया है दरअसल ताप्ती नदी के उदगम स्थल बैतूल तथा उससे लगे विभिन्न डैम के गेट खोले जाने से ताप्ती नदी के जलस्तर में तेजी आई है बैतूल होशंगाबाद आदि क्षेत्रों में विगत दो दिनों से भारी बारिश के चलते डैम लबरेज़ होने को है इसी को देख प्रशासन ने डैम के गेट खोलकर सैकड़ो क्यूबिक्स जल डैम से रिलीज किया है जो सहायक नदी नालों की मदद से ताप्ती नदी में मिलने से जलस्तर बढ़ रहा है, दोपहर 2 बजे से शाम 4 के बीच ताप्ती नदी के जल स्तर में 20 फीट की वृद्धि दर्ज की गई है तथा आगे भी जल स्तर बढ़ाने की संभावना बताई जा रही है होमगार्ड और एनडीआरएफ की टीम राजघाट सत्यारा घाट पीपल घाट आदि घाटों पर सुरक्षा के उपकरणों के साथ तैनात रहकर लोगों को नदी के घाटों से दूर रहने तथा नहाने की मुनादी कर रही है शहर में बिना बारिश ताप्ती नदी के तूफान पर होने का आनंद लेने लोग विभिन्न स्थानों पर पहुंच कर नजारा देख रहे हैं।