बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) वर्षा के दौरान लोहार मंडी सिंधीपुरा रोड खानका वार्ड शनवारा आदि क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति नहीं बने इस को लेकर शहर के छोटे बड़े नाले बड़ी नालियों के साथ अनाज मंडी से गांधी चौक राजपुरा को जाने वाले अंडर ग्राउंड नालों की सफाई की मांग की जा रही थी इसके चलते शहर में नालों और ओपन नालियों को साफ करने का काम शुरू किया गया लेकिन अनाज मंडी से आरंभ होकर सिटी कोतवाली गांधी चौक होकर राजपुरा नाले की अंडरग्राउंड नाले की सफाई में नगर निगम औपचारिकता निभा रहा है जिस से वर्षा के समय स्थिति जस की तस बनी रहेगी, नगर निगम द्वारा अंडरग्राउंड नाले की सफाई में सिटी कोतवाली कंट्रोल रूम और गांधी चौक में बोडा मलबा निकाल औपचारिकता पूरी की वही मंडी पावर हाउस से होकर गुजरने वाला बड़ा नाला गाद से भरा पड़ा है इसकी सफाई को लेकर निगम अब तक हरकत में नहीं आया है जबकि इस नाले के बड़े भाग पर दुकानदारों के द्वारा दुकान बनाकर अतिक्रमण कर रखा है यहां सफाई नहीं की जा रही है जिसके चलते रोशन चौक दोभाई बीड़ी फैक्ट्री लोहारमंडी रोड पर जल भराव की स्थिति बनी रहेगी वर्षा कल शुरू हो चुका है बारिश में इन क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति बन रही है लेकिन निगम प्रशासन है कि केवल औपचारिकता निभाने में लगा है शहर के प्रमुख क्षेत्र में जल भराव की स्थिति को नियंत्रित करना है कि अंडरग्राउंड नालों की सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा कवच के साथ अंडर ग्राउंड नालों में उतार कर सफाई कराई तो काम होगा केवल औपचारिकता निभाने से जल भराव की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं आएगा।