नया शिक्षा सत्र हुआ शुरू नहीं सुधरी सुविधा घरों की हालत विद्यार्थी फिर होंगे परेशान

0
86

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नए शिक्षा सत्र के प्रारंभ होने के साथ मेन उर्दू स्कूल की राजपुरा की समस्याएं जस की तस बनी हुई है टूटे बदबूदार सुविधा घर स्कूल प्रांगण में खड़ा जर्जर पेड़ परिसर में फैली गंदगी यहां आने वालों को मुंह चिड़ा रही है स्कूल प्रबंधन और शाला विकास समिति के द्वारा नगर निगम और शिक्षा विभाग को अनेक बार अवगत कराया वहीं इस पूरे मामले पर शाला विकास समिति ने जिला कलेक्टर को डीओ लेटर भी लिखा उसके बाद भी समस्याएं अपनी जगह बरकरार है स्कूल का सुविधा घर अपनी दुर्दशा पर स्वयं आंसू बहा रहा वहीं सार्वजनिक सुविधा घर के सुविधा घर की गंदगी भी स्कूल परिसर की नाली से होकर गुजरने से यहां गंदगी और बदबू छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल स्टाफ के लिए सर दर्द बनी हुई है वहीं अब इस स्कूल में शासन की नई योजना के तहत नर्सरी और के.जी स्कूल शुरू किए जाने से छोटे बच्चों का भी प्रवेश लिया जा रहा है इन छोटे बच्चों को भी गंदे और बदबूदार सुविधा घर से दो चार होना पड़ेगा जिससे छोटे बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ेगा लेकिन नगर निगम के जिम्मेदार है कि इससे आंखें मूंदे बैठे हैं मेन उर्दू स्कूल कमल टॉकीज का संचालन नगर निगम की संपत्ति होकर उसका संचालन किया जाता है परंतु उसकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here