बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) लगातार प्राकृतिक आपदाओं से अन्नदाता के आर्थिक नुकसान की भर पाई को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा शासन प्रशासन को ज्ञापन देकर मांग की गई है कि प्रदेश की भाजपा सरकार उनके बिजली बिल और सोसाइटियों के कर्ज माफ करें कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टॉक ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों के लिए गंभीर नहीं है आपदा से होने वाले नुकसान का सर्वे तो होता है परंतु उन्हें मुआवजा नहीं दिया जाता है उन्होंने कहा कि हाल ही में दो दिन पूर्व आई आंधी और तूफान से यहां के केला उत्पादक किसान की केला फसल को जबरदस्त नुकसान हुआ है कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार से मांग करती है कि प्रभावित केला उत्पादक किसान की नुकसानी का सर्वे कराकर उन्हें मुआवजा दे साथी किसानों के बिजली बिल और समिति के कर्ज माफ किए जाएं इसके साथ ही किसानों को फसल बीमा का लाभ दिया जाए अन्नदाता की फसलों का बीमा कर उन्हें मुआवज़ा दिया जाए जिला अध्यक्ष ने पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां सरकार ने मौसम आधारित फसलों का बीमा कर योजना को लागू किया है ताकि समय-समय पर क्षेत्र के किसानों को इसका लाभ मिल सके कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे जिला अध्यक्ष रिंकू टॉक कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हमें ताजी ने कहा कि 2 दिन पूर्व क्षेत्र में आंधी तूफान से केला उत्पादक किसानों की सैकड़ो एकड़ में लगी केला फसल को भारी नुकसान हुआ है सरकार को इसका जल्द सर्वे करा कर मुआवजा देना चाहिए इस अवसर पर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सरिता राजेश भगत राजपुरा वार्ड पार्षद अहफाज मुजूमिर कांग्रेस प्रवक्ता रुस्तम शेख सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे।