हाजियों के टीकाकरण कैंप आयोजित हज प्रभारी ने संभाली कमान

0
171

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) हज 2024 के सफर पर जाने वाले हाजियों को इनफ्लुएंजा और दिमागी बुखार से बचाने के लिए टीकाकरण का आयोजन जिला हज कमेटी के द्वारा चंद्रकला स्थित एक निजी स्कूलों में आयोजित किया गया जिसकी कमान जिला हज प्रभारी अधिवक्ता फरीद अहमद खान ने स्वयं उपस्थित रहकर संभाली इस संबंध में जिला हज प्रभारी ने बताया कि हज 2024 के सफर पर रवाना होने वाले सभी हाजियों का टीकाकरण कर उन्हें पोलियो की खुराक भी पिलाई गई 47 महिला हज यात्री के साथ 51 पुरुष हज यात्रियों को भी टीका लगाया गया सफर ए हज 2024 के लिए 121 हाजियों को अनुमति मिली है जिन के लिए हज कमेटी के द्वारा ट्रेनिंग की व्यवस्था भी की गई अलग.अलग सत्र में महिला एवं पुरुष हाजीयों को ट्रेनिंग के माध्यम से हज की बारीकियो को समझाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here