चौथे चरण मतदान के लिए बिना शोर शराबे के थमा प्रचार

0
40

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) लोकसभा चुनाव 2024 के लिए देशभर में 7 चरणों में मतदान होना है अब तक 3 चरणों में मतदान हो चुका है चौथे चरण का मतदान सोमवार 13 मई को होना है इसके लिए शनिवार शाम 6 बजे प्रचार थम गया इस चौथे चरण के मतदान में खंडवा संसदीय सीट के लिए भी वोट डाले जाएंगे, यहां शनिवार को भाजपा कांग्रेस किसी भी पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी के द्वारा कोई जनसभा रैली नहीं आयोजित की गई प्रचार का पूरा समय शांतिपूर्ण ढंग से निकल गया यहां खंडवा संसदीय क्षेत्र से 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है प्रमुख रूप से भाजपा कांग्रेस दो बड़ी पार्टियों के बीच मुकाबला होना है भाजपा से ज्ञानेश्वर पाटिल पूर्व दिवंगत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की राजनीतिक विरासत को आगे बड़ाकर दूसरी बार चुनाव मैदान में है स्वर्गीय नंदकुमार सिंह की अचानक मौत के बाद उपचुनाव में पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया तथा उपचुनाव जीतकर सांसद बने वर्ष 2024 के चुनाव में पार्टी ने उन्हें दूसरी बार टिकट देकर भरोसा जताया है वहीं कांग्रेस की अंदरूनी कलाह के चलते अंतिम समय में सनावद के नरेंद्र पटेल को उम्मीदवार बनाकर उतारा जो पूरे संसदीय क्षेत्र के लिए नया चेहरा रहे इसी के चलते चुनाव के पूरे समय क्षेत्र में अपरिचित रहे और प्रचार का समय निकल गया वहीं भाजपा के ज्ञानेश्वर पाटिल क्षेत्र के लिए नए नहीं रहे लेकिन अपने ढाई वर्ष के कार्यकाल में स्वयं की कोई उपलब्धि जनता को नहीं दे पाए इसी कशमकश के बीच जनता अपना प्रतिनिधि चुनेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here