भाजपा और कांग्रेस आयोग के निर्देशों को कर रहे नजर अंदाज प्रशासन तंत्र खामोश

0
128

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) चुनावी रण में भाजपा और कांग्रेस ने अपनी ताकत को झोंकने का काम शुरू कर सामूहिक बैठक और जनसम्र्पक के काम में तेजी लाई है। जिस से दोनों ही पार्टी के जिम्मेदार चुनाव आयोग के उन निर्देशों को भूल उसकी अनदेखी कर रहे हंै जिन को सख्ती से लागू करने का कहा गया है। चुनाव की घोषणा के साथ आर्दश आचार संहिता लागू होने पर प्रत्याशीयों की सभाओं बैठक और जनसम्र्पक के लिए व्यक्तियों की संख्या र्निधारित है लेकिन इस का पहले ही दिन से उलंघन होता दिखाई दे रहा है। चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत खुले में सभा पर पांच सौ से एक हजार की भीड बंद हाल में क्षमता से 50 प्रतिशत और स्टार प्रचारको की सभा में अधिकतम एक हजार लोग जुट सकेगे, लेकिन चुनाव प्रचार के प्रथम दिन ही इस का उलंघन होते देखा गया सभा में हजारों लोगों की भीड देखी गई। भाजपा कांग्रेस प्रत्याशीयों के जनसम्र्पक में पांच के स्थान पर सैकडो लोगों की भीड चुनाव आयोग की दी गई गाईड लाईन का उलंघन करती नजर आ रही है, परंतु इस पर जिम्मेदारों का कोई ध्यान नही है। इस के साथ ही चुनाव आयोग ने धार्मिक आयोजनो में राजनीति की बात पर भी पाबंदी लगा रखी है पर भाजपा इस का भी उलंघन कर कन्या पूजन के कार्यक्रम में इकबाल सिंह डांगी भाजपा संगठन मंत्री ने चुनाव प्रचार के द्वारा कन्या पूजन और कन्याओं को गिफट बांटना सीधे तौर पर आचार संहिता का उलंघन होने पर मीडिया से चर्चा करते हुए इकबाल सिंह डांगी ने इसे स्वीकार भी किया और कहा कि माता रानी का पर्व चल रहा है देश भर में इस प्रकार के आयोजन हो रहे है जो हमारी संस्कृति है। शनिवार को इंदरा कालोनी में डॉ श्यामा प्रसाद मंडल की और से यह राजनैतिक आयोजन हुआ जहां कन्याओं के पूजन और गिफट बांटना आचार संहिता उलंघन की श्रेणी में आता है। चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत कोविड 19 के चलते आचार संहिता में इस प्रकार की भीड और आयोजन पर प्रतिबंध लगाया गया है तथा सख्त निर्देशों में कहा गया है कि उलंघन पर सम्बंधित को भविष्य में किसी भी प्रकार की अनुमति नही दी जाऐगी, बावजूद इस के प्रत्याशीयों के द्वारा इस प्रकार का उलंघन उन्हें परेशानी में डाल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here