हेलीपैड तैयारी में करंट लगने से ठेका कर्मचारी युवक की मौत

0
78

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में रोड शो करने प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव के बुरहानपुर आगमन को लेकर कृषि उपज मंडी प्रांगण में हेलीपैड तैयारी में बिजली के तार को हटाते समय ठेका कर्मचारी युवक की करंट लगने से मौत पर परिजन और ग्रामीण आक्रोशित होकर बिजली कंपनी और ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप लगाकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं जिला अस्पताल में इस मामले को लेकर हंगामा के साथ अंतर प्रांतीय राज्य राजमार्ग रावर रोड पर चक्का जाम कर हंगामा भी किया तथा मुआवजे के साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग भी रखी हंगामा होने पर विद्युत मंडल और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ भाजपा के गजेंद्र पाटील कांग्रेस के अजय रघुवंशी किशोर महाजन मौके पर पहुंचकर परिजनों और ग्रामीणों को समझाइश देकर मामला शांत कराया वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री अजय रघुवंशी ने आरोप लगाए हैं कि प्रशासन के अधिकारी भाजपा नेताओं के दबाव में आकर काम कर रहे हैं विद्युत विभाग में इस पूरे मामले में लापरवाही कर नियम कायदों का भी उल्लंघन किया है ठेका कर्मचारियों को विद्युत पोल पर चढ़ने की अनुमति नहीं है बावजूद इसके विद्युत विभाग के अफसरों ने नियमों की अनदेखी कर ठेका कर्मचारि को विद्युत पोल पर चढ़ना और यह हादसा हो गया मुख्यमंत्री क्यों के आज बुरहानपुर में है तथा उनके आगमन की तैयारी में यह हादसा हुआ है ऐसे में उन्हें मुआवजे के रूप में परिवार को 30 लख रुपए की आर्थिक सहायता देकर परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी देना चाहिए तथा साथ ही साथ नैतिकता के आधार पर मर्तक के घर पहुंच परिजनों से मिलकर उन्हें संतावना भी देनी चाहिए वहीं भाजपा के प्रत्याशी एवं सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की ओर से इस पूरे मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है जिसको लेकर चर्चा गर्म है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here