बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सत्ता के खुमार में मस्त भाजपा नेता अपने को मंत्री और अधिकारी से कम नहीं समझ रहे जिसका ताजा उदाहरण यहां तुकईथड में सामने आया है, जब गाडी ओवरटेक करने की बात पर तुकईथड में गुडी के भाजपा नेता एवं सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के प्रतिनिधि गजेंद्र पटेल तुकईथड रेलवे स्टेशन निर्माण कार्य में लगे डंपरों को रोककर उनकी रॉयल्टी चेक करने तथा ड्राइवर के साथ मारपीट की बात पर सोशल मीडिया में वायरल वीडियो जिले में चुनावी समर के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव के 6 मई को संसदीय क्षेत्र के दौरे के अवसर पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में साफ तौर पर संसद के प्रतिनिधि भाजपा के युवा नेता गजेंद्र पटेल मामले पर पुलिस हस्तक्षेप और वरिष्ठ अधिकारियों के मौके पर पहुंचने और मामला बढ़ता देख कान पड़कर माफी मांगते वीडियो वायरल हो रहा है भाजपा के यह युवा नेता खंडवा गुडी से तुकईथड किसी विवाह समारोह में शरीक होने गए थे मौका देख उन्होंने वहां रंगदारी की कोशिश की लेकिन पुलिस और रेलवे के बड़े अधिकारियों के मौके पर पहुंचने पर वह भीगी बिल्ली बनकर कान पड़ कर माफी मांग कर खिसकते नजर आए वीडियो साफ बता रहा है कि वह कान पड़कर माफी मांग रहे हैं लेकिन वह अपनी सफाई में कुछ और ही बयान कर रहे हैं बहरहाल यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब लोकसभा चुनाव में वोट मांगने प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव संसदीय क्षेत्र में पहुंच रहे हैं बहरहाल मामला जो भी हो यह भी सच है कि ऐसे अनेकों मामले हैं जहां भाजपा के छुट भैया नेता सत्ता के खुमार में ऐसी रंगदारी कर अपना रौब झाड़ते फिर रहे हैं।