बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर में पांव पसार रहा डायरिया और निगम की महापौर राजनीति कर इसे सिरे से खारिज कर रही है जबकि स्वास्थ्य विभाग का साफ कहना है कि डायरिया केवल दूषित जल से ही होता है यहां यह भी जग जाहिर है कि शहर भर में गंदे पानी की सप्लाई की शिकायतें आम बात होकर रह गई है सीवरेज लाइनों के लीकेज के चलते गंदा पानी शहर के वार्डों में सप्लाई हो रहा है लेकिन निगम प्रशासन इसमें सुधार करने के बजाय राजनीति कर जवाब दे रहा है अगर दूषित जल सप्लाई नहीं हुआ तो फिर शहर के विभिन्न वार्डों में डायरिया कैसे फैला इसका जवाब निगम के पास नहीं है शहर वासी गंदा पानी जल विभाग के जिम्मेदारों को दिखा रहे हैं पर वह इसे मानने को तैयार नहीं अब तक डायरिए से प्रभावित लोगों का आंकड़ा 200 को पार कर चुका है नए मरीज जिला अस्पताल में निरंतर आ रहे हैं फिर भी निगम की हटधर्मी के डायरीया पानी से नहीं हुआ वास्तवविकता तो यह है कि सीवरेज और जल प्रदाय के कनेक्शन एक ही स्थान और चैंबर से होकर गुजरते देखें जा सकते हैं जहां लीकेज से गंदा पानी आने की संभावना है लेकिन निगम प्रशासन का इस और ध्यान नहीं है स्वास्थ्य विभाग लगातार कह रहा है कि डायरिया केवल दूषित जल से ही संभव है लेकिन निगम की राजनीति के चक्र में शहर का आम नागरिक पीसकर बच्चों की मौत भी झेल चुका है जिला प्रशासन को इस और ध्यान देकर व्यवस्था को सुधारना चाहिए।