मौसम के बिगड़ते तेवर नालों की तल से सफाई की मांग

0
56

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) मानसून अभी दूर है पर तेवर बिगड़े हुए हैं कभी बे मौसम बारिश का अंदेशा है ऐसे में पार्षदों की चिंता लाजिमी है वर्षा पूर्व नगर निगम शहर के चुनिंदा नालों की सफाई ठेके पर करवाता है ताकि वर्षा के समय नालों में जल भराव की स्थिति नहीं बने बावजूद इसके या सभी चुनिंदा नाले ओवरफ्लो होकर मार्गों पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न करते हैं कारण यह है कि ठेकेदार के द्वारा नालों की सफाई केवल ऊपरी तल तक ही की जाती है जबकि देखा या गया है कि कोई भी नाला 10 फीट से कम गहरा नहीं है ऊपरी तल से सफाई तो की जाती है परंतु जल भराव में नाले ओवरफ्लो होकर क्षेत्र के मकान में गंदा पानी घुसने की शिकायतो का सामना करना होता है इसी को ध्यान में रखते हुए राजपुरा के वार्ड पार्षद अहफाज मुज्जु मीर ने राजपुरा नाले की सफाई पर ध्यान आकर्षित करते हुए नगर निगम आयुक्त से मांग की है कि वर्तमान में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है वर्षा पूर्व नालों की सफाई का ठेका देने से पूर्व या सुनिश्चित किया जाए कि ठेकेदार नालों की तल से सफाई कर मलबा निकाला जाए ताकि तेज बारिश में नालों से पानी की निकासी आसानी से हो सके तथा रहवासी क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति नहीं बने उन्होंने उदाहरण के तौर पर बताया कि राजपुरा नाले 15 फीट से अधिक गहरा है लेकिन जब भी इस नाले की सफाई का कार्य कराया जाता है तब ठेकेदारी केवल ऊपरी तल से ही नाले की सफाई करता है ऐसी स्थिति सभी बड़े नालों की देखने को मिलेगी पार्षद मुज्जु मीर ने मांग की है कि वर्षा पूर्व नालों की सफाई का ठेका देने से पूर्व या विशेष ध्यान रखा जाए कि नालों की तल से सफाई हो मोटे कचरे के साथ नालों में भारी गाद को भी ठेकेदार पानी रोक कर साफ करें ताकि बारिश के समय शहर वासी मार्गों के जल भराव से बच सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here