कायाकल्प योजना में बना रोड निर्माण एजेंसी ने खोदा

0
81

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सीवरेज और जलावर्धन योजना में शहर के गली मोहल्लों और मुख्य मार्गो को निर्माण एजेंसी के द्वारा खोदा गया जिसके चलते मुख्य मार्ग सहित भीतरी भाग के मार्ग भी पूरी तरह टूट चुके हैं नियम शर्तों के अनुसार निर्माण एजेंसी को सीवरेज और जलावर्धन की पाइप लाइन बिछाने के बाद इन मार्गों को दुरूस्तीकरण उसी समय किया जाना है लेकिन एजेंसी की लापरवाही और दादागिरी के चलते इन मार्गो को रेस्टोरेशन कार्य नहीं कर ऐसे ही छोड़ दिया गया जिस के चलते मार्गों पर चलना मुश्किल हो गया है, इन शिकायतों के बाद नगर निगम द्वारा कायाकल्प योजना के द्वारा इन टूटे.फूटे मार्गों को सुधारने की योजना बनाई गई तथा शहर के चुनिंदा मार्गों के निर्माण का निर्णय लिया गया, सर्व प्रथम शहर में इस योजना के तहत पहले रोड राजपुरा गेट से पांडुमल चौराहा तक का निर्माण किया गया इस रोड के निर्माण में रोड इंजीनियरिंग की अनदेखी से इस मार्ग पर अनेक स्थानों पर साइड पट्टी को ऐसे ही छोड़ दिया गया है, शहर के प्रथम रोड निर्माण को अभी कुछ माह का समय भी नहीं हुआ कि निर्माण एजेंसी के द्वारा राजपुरा गेट से आगे हाईवे के निकट कायाकल्प योजना के इस रोड के बड़े भागों को तोड़कर पाइप लाइन लीकेज के कार्य को किया जा रहा है भला अब ऐसे में इस रोड के निर्माण का क्या औचित्य जब निर्माण एजेंसी ने फिर इसे तोड़ दिया नगर निगम और निर्माण एजेंसी का दावा है कि नए कनेक्शन आगामी 10 वर्षों तक नहीं दिए जाने हैं जिस के पीछे की मंशा नए रोडो के निर्माण के बाद उन्हें खोदा नहीं जाएगा लेकिन पाइप लाइन लीकेज दुरुस्तीकरण के नाम पर रोड की खुदाई पूरी व्यवस्था को मुंह चिढा़ती नजर आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here