पवित्र माह रमजान की रौनक से गुलजार है बाजार

0
160

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पवित्र माह रमजान के चलते ईद की खरीदारी को लेकर बाजार गुलजार है नए कपड़ों की खरीदी हो या फिर सेहरी व अफ्तार की खरीदारी चारों ओर चहल-पहल का माहौल है रमजान ईद के चलते कारोबार में उठाव है कपड़ों की खरीदी से लेकर घर की सजावट के सामान में अच्छा उठाओ देखा जा रहा है वही रेडीमेड बाजार में छोटे से लेकर बड़ों के कपड़ों भी बाजार में उपलब्ध है रोजादार जहां रोजा रखकर इबादत भी कर रहा है वही अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी को निभाकर ईद की खरीदारी उसके फर्ज की पूर्ति करते नजर आ रही है पिछले वर्षों के मुकाबले जहां रमजान में मौसम का मिजाज बदला है पर फिर भी गर्मी अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर अपना एहसास करा रही है पारा भी बाजार की रौनक के साथ पूरे शबाब पर देखा जा रहा है लेकिन इसकी तपिश ईद की खुशी और इबादत की लगन ने ठंडा कर दी है रमजान माह के दो अशरे पूरे हो चुके हैं जो जिक्र और घी शक्कर के नाम से जाना जाता है परंतु अब जिक्र का अशरा आरंभ हुआ है इसके चलते बाजार में खरीदारी में रौनक देखी जा रही है वही ईद आने की खुशी छोटे बच्चों को अभी से गुदगुदाने लगी है उनकी मीठी-मीठी बातें परिवार को गुदगुदा रही है बाजारों में ईद की खरीदारी को लेकर होने वाली भीड़ के चलते सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा के कड़े प्रबंध देखे जा रहे हैं वहीं आवागवन को सुगम बनाए रखने के लिए संबंधित विभाग के द्वारा कोई उचित प्रबंध नहीं करने को लेकर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here