होली के हुड़दंग के बाद अब आरंभ होगा चुनावी दंगल जमकर चलेगी आरोपो की पिचकारी

0
65

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव का दंगल होली की हुडदंग के बाद जोर पकड़ेगा जहां जमकर आरोप प्रतिआरोप से पिचकरिया एक दूसरे पर खूब रंग बिरंगी आरोप लगाकर इस फाग के महीने को रंगने का काम करेंगे भाजपा इस दंगल में उतरने को पूरी तरह तैयार है जबकि अभी कांग्रेस इस दंगल में अभी किसी को नहीं उतार सकी है मुख्य रूप से निमाड के नेता अरुण यादव के यहां से उतारने की उम्मीद है लेकिन उनकी अपनी टीम के मैदान में नहीं होने से चुनाव बिछात बिछाना मुश्किल है ऐसे में पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह के साथ ही खंडवा से कुछ नाम सामने आए हैं पर अब तक पार्टी हाई कमान खंडवा सीट को लेकर कोई फैसला नहीं कर सका है जिससे कांग्रेस के नेता सकते में है भाजपा ने वर्तमान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को पुन: मौका दिया है खंडवा संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभा पर भाजपा का कब्जा है ऐसे में कांग्रेस को अपनी पूरी जमीन तैयार करना होगा भाजपा के ज्ञानेश्वर पाटिल के मुकाबले अरुण यादव को ही दमदार और टक्कर देने वाला माना जा रहा है परंतु पूरे संसदीय क्षेत्र के अरुण यादव के समर्थक कांग्रेस से निष्कासित है ऐसे में वह किस प्रकार चुनाव में भाजपा का मुकाबला करेंगे उनके गुना से चुनाव लडऩे की भी चर्चाएं हैं भला ऐसे में अब कांग्रेस खंडवा संसदीय क्षेत्र से किसे चुनाव मैदान में उतारे यह बड़ा सवाल है समय बिता जा रहा है और प्रत्याशी के चयन में देरी कार्यकर्ताओं में बेचैनी पैदा कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here