बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) इंदौर इच्छापुर किलर हाईवे के नाम से जाना जाने लगा है क्योंकि यहां ट्रैफिक विभाग के जिम्मेदार आंखें मूंद सहभागिता निभा रहे हैं ओवरलोड बस ऑटो लोडिंग वाहन सभी इन जिम्मेदारों की आंखों के सामने दौड़ रहे हैं तथा नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं फिर ऐसे में एक्सीडेंट लेकिन जिम्मेदार यातायात नियमों के उल्लंघन पर मौन चाहे फिर वह शनवारा चौराहा हो या फिर सिंधी बस्ती बाईपास ओवरलोडिंग वाहनों के साथ गान्ने से भरी एक ट्रैक्टर में टोचन कर दो ट्रोलिया सब बेखौफ दौड़ रहे हैं गन्ने की डबल ट्रैक्टर ट्राली से हादसे भी सामने आ चुके हैं लेकिन फिर भी इन पर कोई कार्यवाही नहीं इंदौर इच्छापुर हाईवे की चार पुलियाओं के निर्माण से पूरा ट्रैफिक गणपति नाका से बाईपास होकर गुजर रहा है ठीक इसी प्रकार शिकारपुरा थाने से रेणुका माता होकर मोहम्मद पुरा बिटिया रोड जो वीआईपी रोड भी कहलाता है इस मार्ग पर जिला न्यायालय जिला पंचायत कलेक्ट्रेट के साथ जिला अस्पताल और यातायात विभाग का थाना है इस सब के बावजूद इस मार्ग से ओवरलोडिंग वाहनों के साथ गन्ने से भरी दो ट्रॉली एक ही ट्रैक्टर में टोचन कर दौड़ रही है परंतु इस वीआईपी मार्ग पर भी विभाग लापरवाह नजर आ रहा है जबकि यातायात थाने के सामने बैरिकेट्स लगाकर जवान दिन भर बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग में लगे हैं परंतु बैरिकेट्स पर ओवरलोड वाहनों के साथ गन्ने से भरी दो ट्रालियों की एक ट्रैक्टर में टोचन पर भी कोई कार्यवाही नहीं होना इस बात को दर्शाता है कि सड़क हदीसों में वह स्वयं सहभागिता निभा रहा है शिकारपुरा और गणपति नाका से डायवर्ट यातायात वीआईपी रोड से होकर गुजर रहा है फिर भी कोई सख्ती नहीं जो विभाग की लापरवाही को उजागर करती है।