बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत एक जिला एक उत्पाद के तहत बुरहानपुर जिले का चयन केला उत्पादन और केले के रेशे से विभिन्न उत्पादों को लेकर किए जाने से केंद्रीय वाणिज्य उद्योग से बुरहानपुर जिले को अवार्ड दिया गया जिसे जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के हाथों ग्रहण किया आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत किसी भी जिले के एक उत्पाद को इसमें शामिल किया गया है जिसके तहत बुरहानपुर केला उत्पादक जिला होने से इसे शामिल किया गया आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करते हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के किले के पत्तों और उसके रेशे से विभिन्न प्रकार की सजावटी वस्तुएं बनाने का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया सहायता समूह की महिलाएं केले के रेशे से राखी साथ सजा की वस्तुएं जैसे चटाई पर्स टोकरिया पैर पोछने के पायदान सहित अन्य चीजों के निर्माण के साथ केला पाउडर केला चिप्स आदि बनाकर समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर होकर स्वयं का रोजगार प्राप्त कर रही है जिससे आत्मनिर्भर भारत का वर्ष 2023 के लिए एक जिला एक उत्पाद के तहत बुरहानपुर जिले के किले को नई पहचान मिली है वर्ष 2023 का ओडीओपी अवार्ड बुरहानपुर जिले को मिला है जैसे कलेक्टर भव्या मित्तल ने ग्रहण जिले को गौर्वनावित किया है ।