बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) निगम प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रहा है मुख्यमंत्री के द्वारा खुले में मांस मछली के प्रतिबंधों को लेकर निगम द्वारा की जाने वाली कार्यवाही का फॉलोअप करने निगम दस्ते ने बाजार क्षेत्र के कच्चे और पक्के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर तोड़ा जिसके चलते भारी विरोध भी हुआ शनिवार को नगर निगम और पुलिस प्रशासन का हमला आयुक्त संदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में बाजार में पहुंचा जहां शौकत मैदान स्थित रोड से सटी गुमटियों को हटाकर मंडी बाजार इकबाल चौक के कच्चे पक्के अतिक्रमण को तोड़कर नष्ट किया जिसके चलते अमले को भारी विरोध का भी सामना करना पड़ा क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि निगम प्रशासन को पहले सूचना दी जानी चाहिए थी लेकिन बिना सूचना कार्रवाई कर नुकसान किया गया है इस पूरी कार्यवाही पर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव का कहना था कि बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर लंबे समय से नगर निगम को शिकायतें मिल रही थी जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है वहीं दूसरी ओर निगम की कार्रवाई और मुख्यमंत्री के आदेश पर शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि मुख्यमंत्री को अपने पहले आदेश में रोजगार देने जैसा कोई आदेश देना चाहिए था इस आदेश से लोगों का रोजगार छिन जाएगा और बेरोजगारी बढ़ेगी जो लोग मांस मछली बेचने का व्यवसाय करते हैं वह पहले ही सावधानी पूर्वक अपनी दुकानों से करते हैं लेकिन इस पर करने का बहाना बनाकर लोगों की गुमठी हाथ ठेलो को बुलडोजर से कुचलना है यह उचित नहीं है निगम प्रशासन को पहले ऐसे लोगों को चिन्हित कर नोटिस देकर समय देना चाहिए था परंतु निगम प्रशासन ने इसमें जल्दबाजी की है।