बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पहले आदेश खुले में अवैध रूप से मांस मछली की बिक्री पर पाबंदी के आदेश जारी किए जिस पर नगर निगम के आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने बाजार क्षेत्र में घूम कर खुले में मांस मछली का व्यवसाय करने वालों को समझाईश देकर उनके ठेले हटवाऐ तथा सभी को लाइसेंस के प्रावधानों पर अमल करने की समझाईश तथा लाइसेंस बनवाने हेतु कहा निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने दुकानदारों से कहा कि खुले में मांस मछली और अंडों की बिक्री नहीं करें दुकान में रखकर ढक्कर बेचें इससे वह दूषित नहीं होगा तथा सफाई का भी ध्यान रखें वहीं शासन के इस निर्णय से छोटे और मंझोले दुकानदारों के व्यवसाय के प्रभावित होने की भी आशंका है जिसको लेकर यह दुकानदार चिंतित थे निगम प्रशासन ने शासन के आदेश का पालन में सभी दुकानदारों से अपेक्षा जताई है कि वह नियमों का पालन करें अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी।