बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) अंतर प्रांतीय राज्य राजमार्ग बहादुरपुर रोड को दिवंगत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार की लाडली लक्ष्मी योजना से जोड़कर नगर निगम के द्वारा इस मार्ग का नाम बिटिया रोड के नाम से नामकरण कर उसका उद्घाटन भी किया था इसके साथ ही कलेक्टर परिसर में दो उद्यान भी विकसित कर उनका नाम भी बिटिया पार्क रखा गया था सिंधी बस्ती चौराहे से आरंभ होकर जिले की राजधानी मोहम्मदपुर ग्राम तक फोरलेन का मार्ग निर्माण हुआ जिस रोड पर जिला पंचायत जिला न्यायालय जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक के महत्वपूर्ण कार्यालय हैं यहां से निम्न कर्मचारी से लेकर जिला कलेक्टर एसपी न्यायाधीश जैसे वीआईपी प्रतिदिन सुबह शाम गुजरते हैं उस मुख्य मार्ग की खस्ता हाली प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाती है जिम्मेदार उसे बिटिया रोड के रख रखाव पर ध्यान नहीं दे रहे हैं संयुक्त कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार से निकलते ही इस बिटिया रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे वाहन चालकों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं लेकिन इस रोड की खस्ता हाली पर वह स्वयं आंसू बहाकर दिवंगत आत्मा को और दुखी कर रहा है इस मार्ग से जिले के सभी प्रमुख अधिकारियों के वाहन यहां से गुजरते हैं परंतु किसी ने भी इस मार्ग की दुर्दशा पर संबंधितों की खबर नहीं ली है जिसका परिणाम है कि थोड़ी सी मावट की वर्षा ने बिटिया रोड की दुर्दशा बना दी है जिस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।