बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में NCC के 75 वें दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यकम का आयोजन स्थानीय कादरिया कोलेज में रविवार 26 नवंबर को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा समिति के कोऑर्डिनेटर एवं समाज सेवी तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली एवं विभिन्न स्कूलों से आये NCC दल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने कहा कि इन 75 वर्षों में NCC संगठन युवाओं के बीच एकता और अनुशासन का प्रतीक बनकर उभरा है युवाओं को यहीं से देश प्रेम और देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है में NCC परिवार को उनकी असीम उपलब्धियो के लिए शुभकामनाएं देता हूं और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। 75 वें NCC दिवस के मौके पर NCC के प्रथम आफिसर संतोष सिंह , दिव्तीय आफिसर तफजील जुनैद मुफ़्ती एवं दिव्तीय आफिसर अतुल चौवरे को शॉल श्रीफल और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लेफ्टनेन सुशील माहेश्वरी,लेफ्टनेन रुचिका मिश्रा ,2nd ऑफिसर्स मोहम्मद अनीस ,लतीफ़ तड़वी ,नरेंद्र शिंदे, केयर टेकर श्रीमती रिया ठाकुर,श्रीमती ममता शर्मा,श्री अभिजीत जी सहित NCC आफिसर एवं NCC के छात्र छात्राएं व् अन्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन तफजील जुनैद मुफ्ती द्वारा किया गया।