नाथ ने निभाया वादा
शेरा की दहाड़ के बीच कांग्रेस नेताओं का भारी विरोध

0
92

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) बड़े इंतजार के बाद गुरुवार की मध्य रात्रि को जैसे ही कांग्रेस की दूसरी सूची सामने आई और बुरहानपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह का नाम सामने आया वही समर्थकों के जश्न के बीच कांग्रेस नेताओं की ओर से देर रात्रि में ही भारी विरोध भी सामने आया विरोधियों ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतला भी फूंका निर्दलीय विधायक को टिकट नहीं देने के लिए कांग्रेस हाई कमान के सामने कांग्रेस नेताओं के द्वारा पहले ही विरोध दर्ज कराया गया था लेकिन इसके बावजूद निर्दलीय विधायक को कांग्रेस का उम्मीदवार बना कर मैदान में उतार कर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपना वादा पूरा किया लेकिन इसके साथ ही जिले के प्रथम पंक्ति के कांग्रेस नेता एकजुट होकर विरोध में आ गए है पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष हमीद काज़ी प्रदेश महामंत्री अजय रघुवंशी सहित अल्पसंख्यक नेता फरीद काज़ी डॉक्टर इमरान नेता प्रतिपक्ष अकील आलिया सहित 100 से अधिक कांग्रेसी सुरेंद्र सिंह के टिकट का विरोध कर प्रत्याशी बदलने की मांग कर रहे हैं प्रदेश आला कमान इन नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि प्रत्याशी नहीं बदल गया तो यहां सभी कांग्रेसी अपने पद से इस्तीफा दे देंगे कांग्रेस के भारी विरोध के बीच अब यहां कांग्रेस की जीत पर सवाल खड़े हो गए हैं वर्ष 2018 में जिन मुस्लिम अल्पसंख्यक मतदाताओं ने सुरेंद्र सिंह शेरा को जीत का ताज पहनाया था वह अल्पसंख्यक मुस्लिम मतदाता भी शेरा के 5 वर्ष के कार्यकाल से संतुष्ट नहीं है कांग्रेस उम्मीदवार का नाम सामने आने के बाद विरोधी गुट निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा करने की बात कह रहा है जबकि अभी चुनाव मैदान में स्थिति साफ नहीं है भाजपा अब तक भी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं कर सकी है यहां भी टिकट को लेकर अर्चना चिटनिस हर्ष चौहान और मनोज तारवाला के बीच मामला अटका हुआ है भाजपा की पांचवी सूची भी शुक्रवार को आना थी परंतु अब संध्या होने को है अब तक कुछ स्पष्ट नहीं है भाजपा की ओर से भी प्रत्याशी का नाम सामने आने पर और स्थिति साफ होगी लेकिन अब तक कांग्रेस का नाराज गुट प्रदेश हाई कमान को अपनी नाराजगी से अवगत करा चुका है साथी कांग्रेस के पार्षदों ने अपने पद से इस्तीफा देने की बात भी कही है अगर कांग्रेस हाई कमान ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो यहां गणित गड़बड़ा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here