प्रत्याशी चयन को लेकर पेच
दोनों ही दल एक दूसरे के इंतजार में सस्पेंस बरकरार

0
94

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) विधानसभा चुनाव प्रत्याशियों को लेकर भाजपा अब तक अपनी चार सूची जारी कर चुकी है तो कांग्रेस की प्रथम 144 नाम की सूची नवरात्रि के पहले दिन जारी कर कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिए हैं वहीं शेष रहे प्रत्याशियों की घोषणा भी शीघ्र करने के संकेत सूत्र दे रही है भाजपा अपनी चार सूची में भी नेपानगर और बुरहानपुर को होल्ड पर रखा है यहां प्रमुख रूप से तीन नाम अर्चना चिटनिस मनोज तारवाला और हर्ष चौहान के बीच मामला पार्टी हाई कमान के सामने अटका है तो कांग्रेस ने भी अपनी 144 की सूची में नेपानगर और बुरहानपुर को होल्ड पर रखकर जन चर्चाओं को बढ़ाया है यहां मामला निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह और प्रदेश महामंत्री अजय रघुवंशी के साथ ही अल्पसंख्यक पर भी सुई अटक गई है जिस से ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा चाहती है कि कांग्रेस का प्रत्याशी सामने आए तो भाजपा अपना दाव चले वहीं कांग्रेस यह सोचकर अपना दाव नहीं चल रही है कि भाजपा अपनी पांचवी सूची में नेपानगर और बुरहानपुर में किसे प्रत्याशी बना रही है एक दूसरे के इंतजार में सस्पेंस बढ़ता जा रहा है नेपानगर में सुमित्रा कास्डेकर और मंजू दादू के बीच तीसरे नाम की भी चर्चा सूत्र कर रहे हैं वहीं नेपानगर कांग्रेस प्रत्याशी चयन में पूरा सस्पेंस बना हुआ है भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने दावा किया था कि समय पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी लेकिन दोनों ही दलों में गुटबाजी हावी होने से पार्टी हाई कमान नतीजे पर पहुंच कर भी घोषणा नहीं कर रहे हैं अब जबकि 21 अक्टूबर से नाम निर्देशन भी आरंभ हो जाएंगे ऐसे में सूत्र सुबह-शाम में प्रत्याशियों की घोषणा के दावे कर रहे हैं वहीं भाजपा के सूत्र बता रहे हैं कि नेपानगर और बुरहानपुर के प्रत्याशियों की घोषणा देर शाम तक हो सकती है इस सब के बीच यह भी तय है कि दोनों ही दलों में सपोर्टर का डर सता रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here