बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चिड़िया पानी की पहाड़ियों के बीच मक्का और तूअर की फसल के बीच 1118 गांजे के पौधे रोपकर इसकी अवैध खेती की गई थी शाहपुर पुलिस को मिली सूचना पर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में थाना प्रभारी सहित पुलिस दल का गठन किया गया तथा ग्राम चिड़िया पानी पहुंचकर खेत पर दबिश देने पर पाया कि मक्का और तूअर की फसल के बीज गांजे के 1118 पौधे रोप कर गंजे की खेती की जा रही थी खेत मालिक आरोपी सरदार पिता तैटटीया डाबर 42 वर्ष को पुलिस ने खेत से गिरफ्तार कर रोपे गए गंजे की 1118 पौधे उखाड़ कर उन्हें जप्त किया इन पौधों का वजन 230 किलो होकर इसका बाजार मूल्य लगभग 15 लख रुपए बताया गया है दरअसल आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा अवैध शराब हथियार मादक पदार्थों के क्रय विक्रय परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है इसके साथ ही अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों की घर पकड़ भी जारी है इसी के चलते थाना प्रभारी शाहपुर अखिलेश मिश्रा ने अपने सूचना तंत्र को मजबूत किया है इसी के चलते मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम चिड़िया पानी के फलिया स्थित खेत पर पुलिस ने घेराबंदी कर दविश डाली जहां मक्का और तुअर की फसल के बीच गांजे के पौधे भी मिले जिन्हें पुलिस टीम के द्वारा उखाड़ कर पौधों को इकट्ठा कर वजन कर 230 किलो के पौधे जप्त कर खेत मालिक आरोपी सरदार पिता टाटिया डाबर 42 वर्ष को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 8/20 ए का मुकदमा दर्ज किया है मंगलवार को पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही का खुलासा बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश के द्वारा यहां मीडिया के समक्ष कर आरोपी को मीडिया से रूबरू कराया।